गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रामचरण अहिरवार पुत्र वंशीलाल अहिरवार द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि दिनांक27/06/2020 को फरियादिया को भमावदा रोड की नदी के पास आरोपी रामचरण अहिरवार मिला और उसके साथ बुरी नियत से हाथ पकड़ा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और फरियादिया चिल्लाई तो वह भाग गया। फरियादिया ने यह भी बताया कि आरोपी रामचरण अहिरवार आये दिन उसकों परेशान करता था मामला थाना कुंभराज का है