Breaking News

बाइक चोरो को मौके से पकड़ा कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। राधौगढ़ पुलिस ने राहुल कुशवाह व मोहन यादव को बाइक चोरी के इल्जाम में जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी विवेक मेर कल रात को भरसूला तिराह से घर आकर घर के बाहर अपनी मोटर सायकल खड़ी करके अंदर चला गया रात्रि में जब वह मोटर सायकल घर के अंदर रखने के लिये बाहर आया तो मोटर सायकल पेशन प्रो नहीं दिखाई दी उसने आस-पास देखा तो उसे दो व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखे तो उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनका नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह व मोहन पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण ग्राम नोहर राधौगढ़ बताया फरियादी दोनों व्यक्ति को थाने में पकड़ कर ले आया था

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …