मध्य प्रदेश के गैर कर राजस्व पर भी इसका गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसके कारण IAS, IPS, IFS अफसरों की 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2020 को देय वार्षिक इंक्रीमेंट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. अब इन अफसरों का इंक्रीमेंट वित्तीय स्थिति ठीक होने पर किया जाएगा.
भोपाल: कोरोना महामारी के चलते देशभर में कामकाज से लेकर अर्थव्यवस्था सब डगमगाया हुआ है. मध्य प्रदेश के गैर कर राजस्व पर भी इसका गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसके कारण IAS, IPS, IFS अफसरों की 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2020 को देय वार्षिक इंक्रीमेंट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. अब इन अफसरों का इंक्रीमेंट वित्तीय स्थिति ठीक होने पर किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि जो अफसर इस इंक्रीमेंट का लाभ ले चुके हैं, उनसे इंक्रीमेंट का पैसा वापस लिया जाएगा. बता दें कि IAS अफसरों का इंक्रीमेंट 4500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक होता है. अफसरों के 3% इंक्रीमेंट करने पर हर महिने सरकार को 85 लाख रुपए और सालाना 10 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आता है.
Manthan News Just another WordPress site