जबलपुर । हाईकोर्ट के आदेश के बाद नर्सों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। इसके साथ ही नर्सेस एसोसिएशन ने मांग की है हड़ताल के दौरान बर्खास्त की गई नर्सों को बहाल किया जाए। यदि बर्खास्त नर्सों को 24 घंटे के अंदर बहाल नहीं किया गया तो वह फिर से हड़ताल पर चलें जाएंगे।
इससे पहले हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया था और साथ ही यह आदेश भी दिया था कि जूनियर डॉक्टर और नर्सेस हड़ताल खत्म कर तुरंत काम पर लौटें। साथ ही सरकार ने भी सख्ती के संकेत दिए थे। जिसके तहत कुछ डॉक्टरों और नर्सेस को बर्खास्त कर दिया था। अब यह लोग बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग कर रहे हैं।
