Breaking News

गठबंधन पर निर्णय लेने से पहले फीडबैक लेगी बसपा; विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पर विशेष फोकस

 

भोपाल.  बहुजन समाज पार्टी के मप्र प्रभारी रामअचल राजभर और उप्र से राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए भोपाल में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों नेता 5 अगस्त को पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। इसकी रिपोर्ट बसपा अध्यक्ष मायावती को दी जाएगी। कांग्रेस से गठबंधन करना है या नहीं, यह इस बैठक के बाद ही तय होगा।

इधर, फिलहाल बसपा प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की तैयारी कर रही है। खासकर विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विशेष जाेर दिया जा रहा है। बसपा का वोट बैंक भी इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि 25-30 सीटों पर गठबंधन करने से कांग्रेस को ही फायदा होगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ही गठबंधन के लिए संपर्क कर रही है और हर जगह इसकी बात कर रही है। बसपा ने अपनी ओर से पहल नहीं की है। कांग्रेस ही गठबंधन करना चाहती है।

 

सितंबर-अक्टूबर में प्रत्याशियों की सूची:  प्रदेश प्रभारी रामअचल राजभर ने बताया कि मप्र में पार्टी प्रत्याशियों की सूची सितंबर-अक्टूबर में जारी करेगी। पहले यह भी देखा जाएगा कि प्रतिद्वंदी दल ने किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उसके हिसाब से बसपा प्रत्याशी घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों को बसपा टिकट देगी। पिछले चुनाव में बसपा के चार प्रत्याशी चुनाव जीते थे।

 

2013 में 11 सीटों पर दूसरे नं. पर थी बसपा:  पिछले चुनाव में बसपा 11 सीटों पर दूसरे नंबर पर थी। इनमें अमरपाटन, भिंड, देवतालाब, महाराजपुर, मुरैना, पन्ना, रामपुरबघेलान, रीवा, सेमरिया, श्योपुर, सुमावली सीटें हैं। बसपा को करीब 21 लाख 28 हजार वोट मिले थे। इनका वोटिंग शेयर 6.29 फीसदी था। इसके पूर्व 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 7 सीटें जीती थीं और 19 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।

 

बसपा का गणित

सालवोटजीतेदूसरे नंबर पर199816,33,7251111200318,52,528 0216200822, 52,9880719201321,27,9590411

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी सक्रियता:  पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड और उत्तरप्रदेश से लगे क्षेत्रों में बढ़ गई हैं। वे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

पार्टी सुप्रीमो ही तय करेंगी गठबंधन होगा या नहीं:  हम पूरी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गठबंधन होगा या नहीं यह पार्टी सुप्रीमो ही तय करेंगी। वे जो फैसला लेंगी वही मान्य होगा। कांग्रेस ही गठबंधन की बात कर रही है। हमारी ओर से कोई पहल नहीं की गई। – रामअचल राजभर, मप्र प्रभारी, बसपा

– हमने चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिछली बार जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिए जाएंगे। गठबंधन के बारे में पार्टी सुप्रीमो ही तय करेंगी। – सत्यप्रकाश सखवार, विधायक दल नेता, बसपा

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …