पूनम ने किया सॉन्ग ” का निर्देशन
15 दिन में पूरी हुई सॉन्ग की एडिटिंग
यहॉ शिवपुरी के लिए है काफी खास
शिवपुरी जैसे छोटे शहर में भी नवयुवक नये नये सॉन्ग लॉन्च कर रहे है” एक नए गीत का निर्देशन किया है. जिसे आप लोग यूट्यूब चैनल Ap offical पर देख सकते हैं जिससे शिवपुरी के नवयुवक पूनम अजीत पंकज तीनो ने मिलकर लॉच किया है मिडिल परिवार मे रह कर भी यहॉ तीनो मेहनत से नाम भी कमा रहे हैं।
पूनम ने या अली गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “यह गाना मेरे लिए बहुत खास और यादगार है क्योंकि पिछले 15दिनो में मैंने कुछ भी शूट नहीं किया है, और यह लॉकडाउन मे किया गाना है आज 12:00 बजे यहॉ सॉग अपलोड हो जायेगा जिसे आप लोग 1:00बजे के बाद हमारे चैनल पर देख सकते हैं।

Manthan News Just another WordPress site