Breaking News

अभाविप उज्जैन इकाई व मेडिवीजन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता प्रहरियों को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन

उज्जैन । कोरोना संकट काल में कोरोना योद्धा बनकर शहर की सफाई व्यस्था को दुरुस्त करने में जुटे सफाई कर्मचारियों  को रक्षाबंधन के पावन पर्व  अभाविप  छात्राओ ने राखी बांधकर  उनकी रक्षा व दीर्घायु की कामना की  रक्षाबंधन  पर्व की परंपरा निभाते हुए  अभाविप छात्राओ पहले सभी के रोली से तिलक किया और उसके बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी  मास्क वितरित कर उनकी रक्षा व दीर्घायु की कामना की उनसे नेक के रूप में उज्जैन को स्वच्छ, सुंदर और साफ रखने का वचन लिया।

कोरोना के संकट काल मे जब हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए सोच रहा है, ऐसे में   अभाविप  छात्राओ ने कोरोना काल मे कोरोना योद्धा बनकर सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने वाले सफाई कर्मचारियों  के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। अभाविप उज्जैन इकाई व मेडिवीजन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया एकत्रित सभी सफाई कर्मचारियों व निगम अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …