Breaking News
The Health Minister, Madhya Pradesh, Mr. Narotham Mishra calls on the Union Minister for Health & Family Welfare, Shri Jagat Prakash Nadda , in New Delhi on November 11, 2014.

शीघ्र ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप का ड्रॉफ्ट तैयार होगा – मंत्री डॉ. मिश्रा

शीघ्र ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप का ड्रॉफ्ट तैयार होगा – मंत्री डॉ. मिश्र

सुशासन पर मंत्री समूह की बैठक आयोजित

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप को तैयार करने की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शीघ्र ही रोडमेप का ड्रॉफ्ट तैयार होगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा बैठक में साथ मौजूद थे।
मंत्रि-परिषद के अन्य सदस्यगण कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक में सम्मिलित हुए। सुशासन विषय पर रोडमेप तैयार करने हेतु आयोजित बैठक में गत दिनों आयोजित वेबिनार में प्राप्त हुए सुझावों पर विस्तार से एसीएस श्री एस.एन. मिश्रा ने प्रकाश डाला। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही आगामी बैठक माननीय मंत्रियों के साथ मंत्रालय में ही आयोजित की जायेगी और सुशासन पर तैयार होने वाले ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …