भोपाल की नटखट कलाकार शाम्भवी स्थापक ओर जीवा मेहता कोरोना काल का उठा रही है लाभ
कोरोना काल मे जहाँ देश-विदेश के वैज्ञानिक इस महामारी की वैक्सीन खोज रहे है वहीं भोपाल के शाम्भवी स्थापक ओर जीवा मेहता दोनों कलाकार इस लॉकडाउन का भरपूर आनंद उठा रही है घर पर रहाकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए अनेक तरह विडियो बना रही है कलाकार साफ संदेश दे रही है कि लॉकडाउन मे भी घर पर रहकर बिमारी को हराया जा सकता है। भोपाल की नटखट कलाकार लोगों के मनोरंजन के लिए अनेक विडियो यूट्यूब पर पोस्ट कर रही है जिसका लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। आपको बता दें कि भोपाल की नटखट कलाकार शाम्भवी स्थापक कई शो में मुख्य भूमिका निभा चुकी है अभिनेत्री शाम्भवी स्थापक इससे पहले कान्हा शर्मा के साथ धारावाहिक ‘ सावधान इंडिया ‘ में किरदार निभा चुकी हैं और कलाकार शाम्भवी स्थापक की बचपन से ही उनकी लालसा नायिका बनने की रही है । आगे की कलाकार की विडियो देखने के लिए कलाकार का यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके चैनल पर नई नई विडियो का आनंद उठाते रहिये।
Manthan News Just another WordPress site