फैशन एन्ड मॉडल ग्रूमिंग का 4 माह के वर्कशॉप की शुरुआत
शिवपुरी फैशन आइकॉन 2021 की तैयारी में
कमलागंज स्थित कैरियर ग्लो पर ओमकार इवेंट द्वारा हुआ फैशन व मॉडल वर्कशॉप का आयोजन
कोरोना से बचाव के लिए राम गुप्ता ने इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स के साथ ही सभी प्रतिभगियों ने योग ध्यान भी किया डाँस व रैंप वॉक का किया अभ्यास ।
वीरा फाइट क्लब के राष्ट्रीय फाइटर वीर सिंह रावत ने आत्मरक्षा के लिए सभी को मार्शल आर्ट सीखने की अपील की ,
वर्कशॉप में एकता शर्मा, प्रियंका शर्मा द्वारा मॉडलिंग टिप्स दिए गए प्रतिभागियों में बिंदु जाट, शालिनी तैयारी, वंशिका तोमर, ,रश्मी शर्मा(डांस कोरियोग्राफ), ,देवेन्द्र शर्मा (डांस कोरियोग्राफ),आर्यन सिंह, मोनू नामदेव, अभिषेक म्हदुले, समीर खान,राजवीर राठौर, शिवम राठौर, सम्यक जैन , आदि उपस्थित रहे।
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …