Breaking News

घर के सामने से निकलने की बात पर वृद्ध की हत्‍या करने वाले आरोपीगण गये जेल

भोपाल

घर के सामने से निकलने की बात पर वृद्ध की हत्‍या करने वाले आरोपीगण गये जेल

 

आज दिनांक को माननीय न्‍यायलय श्रीमती दीप्ति ठाकुर ,प्रथम श्रेणी के न्‍यायालय में हत्‍या के आरोपी रेवाराम अहिरवार एवं दीवान अहिरवार को थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा पेश किया गया। आरोपीगणों द्वारा घर से सामने की निकलने की बात को लेकर जमुनाप्रसाद की कुल्‍हाडी से मारकर हत्‍या कर दी गई थी। अभियोजन अधिकारी मिथिलेस चौबे द्वारा प्रस्‍तुत तर्को तथा केस डायरी से अवलोकन उपरांत माननीय न्‍यायालय में आरोपीगण रेवाराम और दीवान को सेंट्रल जेल भोपाल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 30.08.2020 को थाना नजीराबाद में फरियादी रूपसिंह पिता जमुनाप्रसाद ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 30.08.2020 को शाम 5:30 बजे के करीब मैं और मेरे पिता जमुनाप्रसाद व भाई गोलू अपने घर के सामने खडें थे। घर के सामने से निकलने की बात को लेकर हमारे गांव के रेवाराम , दीवान, हल्‍के व बटन अहिरवार कुल्‍हाडी व डंडा लेकर आये व मां-बहन की गंदी गंदी गांलिया देने लगे तथा गाली देने पर मना करने पर आरोपीगण मारपीट करने लगे। रेवाराम ने कुल्‍हाडी से मेरे पिताजी के सर पर मारा जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी जिसकी एफआईआर थाने में देहाती नालसी पर 294,307,323,506 , 34 भादवि के अंतर्गत दर्ज की गई । इलाज के दौरान जमुनाप्रसाद की मृत्‍यु हो गई जिससे प्रकरण में 302 भादवि बढाया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया ।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …