आरोपिया को उपस्थित होने की उद्घोषण
सागर। न्यायालय- श्रीमान भारत सिंह कनेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सागर के न्यायालय ने आरोपिया सुनीता यादव पत्नि स्व. रवि यादव उम्र 47 साल निवासी सत्यम आटा चक्की के पास तिरूपतिपुरम थाना गोपालगंज को न्यायालय में उपस्थित होने की उद्घोषणा जारी की गयी।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि अपराध क्रमांक 276/2020 अंतर्गत धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि एवं 3/4 दहेज एक्ट के अधीन दंडनीय अपराध की आरोपी सुनीता यादव पत्नि स्व. रवि यादव उम्र 47 साल निवासी सत्यम आटा चक्की के पास तिरूपतिपुरम थाना गोपालगंज जिला सागर का फरारी पंचनामा विवेचना अधिकारी द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया कि आरोपी फरार हो गयी है एवं गिरिफतारी से बचने के लिए अपने आप को छिपा रही है। उक्त आवेदन पर न्यायालय श्रीमान भारत सिंह कनेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सागर द्वारा आरोपी सुनीता यादव को न्यायालय के समक्ष दिनांक 15.09.2020 को उपस्थित होने की उद्घोषणा जारी की गयी।