- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पोहरी पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को पोहरी एवं करैरा में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के लिए पोहरी एवं करैरा में तैयारियां की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगा दी है ताकि सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, डीएफओ श्री लवित भारती भी मौजूद थे। पोहरी के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने करैरा का भ्रमण किया और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं देखीं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर हैं। इस दौरान वह पोहरी व करैरा में कार्यक्रमों में भाग लेंगे।