DCBR और DVR (ID) पाठ्यक्रम में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
शिवपुरी, 17 सितम्बर 2020/ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) संस्थान में DCBR और DVR (ID) पाठ्यक्रम में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं, जिसकी पात्रता 10़2 में 50 प्रतिशत अंक है। उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा 14 सितंबर से प्रारंभ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। NIMHR में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं भारतीय पुनर्वास परिषद ( RCI) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी हेतु वेबसाइट nimhr.ac.in एवं ई-मेल nimhrsehore@gmail.com तथा दूरभाष नंबर 07562-223960 पर संपर्क किया जा सकता है।
