बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि किराए बोर्ड के इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. बसों का किराया कितना बढ़ाए जाएगा. इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया जाएगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में निजी यात्री बसों का किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. इस संबंध में बस ऑपरेटरों ने शुक्रवार को मंत्रालय में हुई बैठक के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया. प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ऑपरेटर-एसोसिएशन ने प्रथम पांच किलोमीटर पर बसों के किराए में पांच की जगह 10 रुपए और उसके बाद प्रति किमी का किराया डेढ़ रुपए करने की मांग की.
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि किराए बोर्ड के इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. बसों का किराया कितना बढ़ाए जाएगा. इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बस एसोसिएशन ने पांच महीने के टैक्स को भी शून्य करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई दिनों तक बसों का संचालन नहीं किया गया. इसके बाद जब बसों का संचालन किया गया तो कोविड-19 की वजह से यात्री कम मिले, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक हानि हुई है.
Manthan News Just another WordPress site