*पूर्व पार्षद को एक दिन का पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया*
माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्याोयिक मजिस्ट्रेयट श्री पार्थ शंकर मिश्र द्वारा आरोपी पूर्व पार्षद मो0 रईस पिता मो 0 निजामुद्दीन मंसूरी को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 550/2020 धारा 406, 420 भादवि के अन्तर्गत पूछताछ करने एवं धोखाधडी की रकम की खोज एवं जप्त करने के उद्देश्य से पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया अभियोजन की ओर सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी भीष्म प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।
अभियोजन प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फरियादी रमेश जैन ने उक्त आरोपी के विरूद्ध यह रिपोर्ट किया कि उसकी दुकान वर्धमान रेडीमेड के नाम से संचालित होती है जिसका नगर निगम सतना में सम्पत्तिकर 76613 रू0 जमा करना था इसी तारतम्य में फरियादी की मुलाकात आरोपी मो0 रईस निवासी कंपनी बाग से हुई संपत्तिकर कम कराने के नाम से अभियुक्त ने उससे 43500 रू0 लिया था और यह बताया गया कि उसने फरियादी का पैसा नगर निगम में जमा कर दिया है कि सर्वर डाउन होने के कारण रसीद नहीं बन पाई जब फरियादी को रसीद नहीं मिली तो उसने नगर निगम में जाकर पता किया तो उसका संपत्तिकर जमा नहीं था तब फरियादी ने आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई ।
Manthan News Just another WordPress site