Breaking News

अगर मास्क पहने हुए हो तो जिंदा हो तुम-गायत्री इटोरिया

देश-दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) निपटने के लिए विशेषज्ञ बार-बार सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. इनमें घर से बाहर निकलते समय फेस मास्‍क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना शामिल है. इसके बावजूद शिवपुरी शहरों में लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभी तक सड़कों पर बिना मास्क निकलने वाले लोगों पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन‌ निर्भया पुलिस प्रभारी गायत्री इटोरिया चालानी कार्यवाही कर रही है

कोविड-19 नियम उल्लंघन के मामले में निर्भया पुलिस प्रभारी गायत्री इटोरिया ने बताया कि शिवपुरी में जिन लोगों के चालान हुए हैं, उनमें बड़ी संख्‍या वाले वो लोग हैं जो मास्‍क का खर्च उठा सकते हैं. इसके बावजूद वे सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्‍क के निकल जाते हैं. उनका कहना है कि इन लोगों के पास मास्‍क ना पहनने का कोई कारण नहीं होता है. लोगों पर जुर्माना लगाना कोई उपाय नहीं है, हां ये एक विकल्‍प है. उन्होंने कहा कि वे लोग ऐसे व्‍यक्ति का चालान नहीं काटते हैं जो उसका खर्च नहीं उठा सकता. जबकि वे लोग ऐसे लोगों को मास्‍क उपलब्‍ध कराते हैं.
साथ ही दुकानदारो को समझाइश दी व आम लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस वक्त सभी को धैर्य रखने की जरूरत है। दुकानदारों को कोरोना से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …