आज दिनांक 31/10/ 2020 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर संस्थान में श्री मूलचंद पंवार, पीएमजी आईजीपी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्री अलख शुक्ल,उप कमांडेंट श्री ओम नाथ, सहायक कमांडेंट ,श्री अवनेश निगम ,सहायक कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी गण ,अधीनस्थ अधिकारी गण संस्थान में उपस्थित अन्य कार्मिक एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे| समारोह की शुरुआत श्री मूलचंद पवार,आईजीपी की अगुवाई में एकता दिवस परेड का शुभारंभ हुआ साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह से हुई ।इस परेड के उदघोषक थे श्री ओम नाथ, सहायक कमांडेंट।इस परेड में कुल 6 दस्ते शामिल थे प्रत्येक दस्ते का नेतृत्व उप निरीक्षक रैंक अधीनस्थ अधिकारी द् द्वारा किया गया प्रत्येक दस्ते में 24 प्रतिभागी शामिल थे | जिसमें पहला दस्ता प्रशिक्षण विंग, दूसरा तीसरा एवं चौथा दस्ता वीआईपी सुरक्षा के कमांडो विंग, पांचवा दस्ता वीआईपी सुरक्षा के प्रशिक्षकों का तथा छठवां दस्ता प्रशिक्षणार्थी कमांडो का शामिल था | इस प्रकार पूरे परेड में कुल 153 प्रतिभागियों ने शामिल होकर इस परेड की शोभा बढ़ाई| परेड की कमान श्री हेमंत शर्मा सहायक कमांडेंट के हाथों में थी ।इन सभी दस्तों को सलामी मंच से गुजारा गया जिसकी सलामी आज के मुख्य अतिथि श्री मूलचंद पवार ,पीएमजी ,आईजीपी द्वारा ग्रहण की गई तथा शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ जिसमें संस्थान के कार्मिकों तथा परिवार के बच्चों ने भाग लिया ।इस अवसर पर श्री मूलचंद पवार पीएमजी ,आईजीपी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय एकता को बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान को याद दिलाया | सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश को हमेशा एकजुट करने के लिए अनेकों प्रयास किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें याद करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।आज भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के 145वे जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस संस्थान में पूरे हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया एवं सभी मेसो में बड़ा खाना का आयोजन किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। इस साप्ताहिक कार्यक्रमो के क्रम में केंद्रीय बलों के परिवार से संपर्क करना ,समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना ,उनके संबंधित थानों एवं विद्यालयो में शहीदों के चित्रों को लगवाया गया एवं उनकी कहानी से जान जान को अवगत कराने का प्रयास किया।इस दौरान आस पास के गावो में दिव्यागों के कल्याण की जानकारी दी गई एवम उनको गति देने का प्रयास किया गया। आज देश के युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि एकता देश के लिए कितनी जरूरी है ऐसे दिन ही युवाओं को इस दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में श्री मूलचंद पंवार आईजीपी ने परेड में शामिल कार्मिकों तथा अतिथियों को धन्यवाद देकर समाप्ति की घोषणा की|
