मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को समाप्त हो चुका है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेहगांव और सुमावली सीट पर री-पोलिंग की मांग की है. जिसे लेकर बीजेपी ने कमलनाथ और कांग्रेस को जमकर घेरा है.
भोेपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को समाप्त हो चुका है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेहगांव और सुमावली सीट पर री-पोलिंग की मांग की है. जिसे लेकर बीजेपी ने कमलनाथ और कांग्रेस को जमकर घेरा है. सत्तारूढ़ दल का कहना है कि कांग्रेस का हार ठीकरा किसपर फोड़ा जाए, इसकी तैयारी कर रही है.
बीजेपी ने साधा कमलनाथ पर निशाना
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कहना है कि जब चुनाव हारने की कगार पर होते हैं तो इसी प्रकार की बातें वह करते हैं. री-पोलिंग की मांग करते हैं. ईवीएम की चिप हैक होने की बात करते हैं. कमलनाथ जी यह भी कहते हैं कि पुलिस और प्रशासन का भारी दुरुपयोग हुआ है हार का ठीकरा 10 तारीख को किस पर फोड़ा जाए कांग्रेस का नेतृत्व इसका प्री प्लान कर रहा है. मैं ऐसा मानता हूं कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
कमलनाथ ने की री-पोलिंग की मांग
आपको बता दें कि मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि 10 तारीख को मतदाताओं की आवाज, मध्य प्रदेश की आवाज पूरे देश भर में गूंजेगी. भाजपा ने आख़री 3 दिनों में सभी चीजों का उपयोग किया, प्रशासन का, पुलिस का, पैसों का, शराब का. मुझे कई स्थानों से निरंतर सूचनाएं व शिकायतें मिली कि किस प्रकार से पैसा बांटा जा रहा है. कहीं तो प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर पैसा बांटा गया. लेकिन भाजपा यह सच्चाई जान ले कि कुछ नेता बिकाऊ हो सकते है, लेकिन मतदाता कभी बिकाऊ नहीं है. हमने चुनाव आयोग में शिकायत कर मांग की है कि सुमावली व मेहगाँव में रि-पोलिंग करवायी जाये, उन बूथों पर जहाँ गोलियाँ चली है, हिंसा हुई है, फ़र्ज़ी व बोगस मतदान हुआ है. हिंसा की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा कितनी बौखलाई हुई है.