शिवपुरी – पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे कोरोना के प्रति लापरवाह बने लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मास्क न लगाने पर जुर्माना की चालानी कार्यवाही कर रही है ।
सरकार द्वारा लोगों से कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील की जाती रही है। घर से निकलते ही मास्क लगाए रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने आदि हिदायतें गाइड लाइन के माध्यम से दी हुई हैं। बाजारों में जुटी रही भीड़ इस दौरान गाइड लाइन की जम कर अवेहलना कर रही है। लोगों द्वारा बरती जा रही यह लापरवाही कहीं उन पर ही भारी न पड़ जाए। प्रशासन भी लगातार लोगों को इस बारे में सचेत करता रहा है शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने आज बिना मास्क के घूमते मिले लोगों के चालान काटे ओर समझाइश दी की ओर कहा मास्क काफन से छोटा है पहन लिजिए।
