Breaking News

पटवारी ने किसानों को परेशान किया तो कलेक्टर पर कार्रवाई करूंगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं

भोपाल। सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हितलाभ वितरित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक पटवारी को अपने हल्के की ग्राम पंचायत में प्रत्येक सोमवार और गुरूवार बैठना पड़ेगा। जहां ऐसा नही हुआ वहां ​सीधे कलेक्टर पर कार्रवाई करुंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक में अगर कर्जा लेना है तो संपत्ति बंधक बनाने में बहुत दिक्कत होती थी अब 31 बैंकों को ऑनलाइन बंधक सुविधा से जोड़ा जाएगा। आप अपनी जमीन को घर से ही गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे। अब साहब अगर कोई होगी तो जनता।

हमने तय किया है सभी 52 जिलों में ऑनलाइन के माध्यम से नकल प्राप्त करने की सुविधा होगी।
हमने तय किया है स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की जमीन का सर्वे करके उसका मालिकाना हक आपको देंगे, ताकि आप उसका लाभ उठा सकें।

आज मैं घोषणा करता हूं कि किसान के सर पर जो ब्याज है उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार उतारेगी। मंडी किसी भी कीमत पर बंद नही होगी। मंडी जारी रहेंगी, लेकिन मंडी के अलावा कोई किसान अपनी फसल घर से बेचना चाहता है तो बेच सकता है।

हम अत्याधुनिक सिस्टम हम बना रहे हैं जिससे एप के माध्यम से पता चल जाएगा, किसका कितना नुकसान हुआ, जितना नुकसान उतना मुआवजा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …