Breaking News

नड्डा पर हमला: CRPF ने पुलिस से पूछा- कहां हुई चूक, शाह के दौरे पर कड़े इंतजाम करने को कहा

नड्डा पर हमला: CRPF ने पुलिस से पूछा- कहां हुई चूक, शाह के दौरे पर कड़े इंतजाम करने को कहा
सूत्रों ने कहा कि पत्र में CRPF ने स्पष्ट रूप से लिखा, “नड्डा पर हमले की घटनाओं के दौरान, पर्याप्त पुलिस तैनाती उपलब्ध नहीं थी.”
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पर हुए हमले के मामले में सीआरपीएफ ने पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) को चिट्ठी लिखी है. सीआरपीएफ ने डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) पर बीजेपी अध्यक्ष पर हुए हमले के दिन सुरक्षा में हुई खामियों का ब्योरा मांगा है.

सीआरपीएफ, जो नड्डा जैसे वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है, ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राज्य के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग के लिए कहा है. पत्र के अनुसार, सीआरपीएफ ने स्थानीय पुलिस को ऐसे सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है. गृह मंत्री अमित शाह 19-20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं.

पुलिस बल की थी कमी

सूत्रों ने कहा कि पत्र में CRPF ने स्पष्ट रूप से लिखा, “नड्डा पर हमले की घटनाओं के दौरान, पर्याप्त पुलिस तैनाती उपलब्ध नहीं थी.” सीआरपीएफ ने 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी है.

9 दिसंबर को, कोलकाता में भाजपा पश्चिम बंगाल चुनाव कार्यालय पर नड्डा की यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने काले झंडे दिखाए और नारे लगाए थे. अगले दिन जब नड्डा का काफिला सरिसा, डायमंड हार्बर से गुजर रहा था, तो उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई नेता घायल हो गए.

VIP की सुरक्षा करती है CRPF

सीआरपीएफ कई वीवीआईपी जैसे कि अमित शाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी आदि को सुरक्षा प्रदान करता है. फोर्सेस को नक्सली क्षेत्रों और जम्मू और कश्मीर में भी तैनात किया जाता है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …