Breaking News

*बंगाल को कंगाल कर दिया निर्ममता ने – गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा*

Poonam Purohit:

भोपाल
*बंगाल को कंगाल कर दिया निर्ममता ने – गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा*

भोपाल
मध्य प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विभाग मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भोपाल में प्रेस से रूबरू होते हुए बोले। बंगाल को कंगाल कर दिया निर्ममता ने बंगाल जाओ तो पीड़ा होती है। आर्थिक कंगाली, आर्थिक बदहाली देख कर बोद्धिक कंगाली देखकर, धार्मिक कंगाली, देखकर धार्मिक बदहाली देखकर मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में बंगाल के लोगो को आशा की किरण दिखाई दे रही है। अमित शाह जी का बंगाल दौरा हर मायने में सफल रहा है। जो जनसैलाब उनकी सभाओं में उमड़ा जनसैलाब उनके रोड शो में उमड़ा वह देखते ही बनता था। वह इस बात का दूतक और परिचायक है की बंगाल के लोगों ने निर्ममता दीदी की विदाई तय कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के आगमन पलक पावडे बिछा कर स्वागत के लिए तैयार है

*सीबीडीटी जॉच के बाद का विषय – गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी*

गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा बोले केस डायरी अलग चीज है। सीबीडीटी की रिपोर्ट और चुनाव आयोग की रिपोर्ट अलग चीज है। इन दोनों को ना मिलाये अथवा भ्रम पैदा हो जाता है। *केस डायरी में हवाला से लेकर कई प्रकरण आ चुके हैं* *केस डायरी जांच का विषय होती है* लेकिन सीबीडीटी की रिपोर्ट जांच के बाद का विषय होती है चुनाव आयोग का निर्देश जॉच के बाद का विषय होता है। जो नाम जांच के बाद आए हैं। चुनाव आयोग ने भेजे हैं। उसके बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी ने बता दिया है कानून अपना काम करेगा कोई भी कितना बढ़ा होगा। बचेगा नहीं कार्यवाही प्रचलन में है जल्द ही सबके सामने तथ्य आएंगे।

*गांव , गरीब , किसान , महिला और नौजवानों की चिंता हमारी सरकार ने ही की है – गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी*

माननीय प्रधानमंत्री जी की लॉकडाउन के पीरियड बाली योजना है जब हमारे ठेले वाले, खोमचे वाले, सब्जी वाले, रेढे वाले बहुत प्रभावित हुए थे। मानवीय दृष्टिकोण भारतीय जनता पार्टी उठाती है। गॉव, गरीब किसान की झुग्गी झोपड़ी के इन्सान की महिलाओं के सम्मान की सर्वाधिक चिंता यदि कोई दल करता है वो भारतीय जनता पार्टी करती और अमल में लाती है बाकी लोग तो बातें करते हैं आपने सुनी होगी चाहे बेरोजगारी भत्ता हो नौजवान को देने का कहा और किया कुछ नही।

*तीन दिवसीय रहेगा विधानसभा सत्र – गृहमंत्री श्री मिश्रा*

विधानसभा सत्र तीन दिवसीय सत्र है और इसमें सभी जनहित के मुद्दे प्रश्नकाल के माध्यम से शुन्यकाल के माध्यम से ध्यानाकर्षक के माध्यम से आयेगें।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …