समाचार
सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यालयों में ली गई शपथ
शिवपुरी, 24 दिसम्बर 2020/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये थे। जारी दिशा-निर्देश अनुसार सुशासन दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
Manthan News Just another WordPress site