शिवपुरी। अस्पताल में भर्ती प्रसुता की मौत के बाद प्रसुता के परिजनो ने लेबर रूम में घुसकर नर्सो की लात घुसो से मारपीट कर दी। जब नर्से वार्ड से बचकर बहार की ओर भागी तो बहार खडे मृत महिला के पुरूष परिजनो ने फिर मारपीट करते हुए कपडे तक खीच डाले। अपने साथ हुई अभद्रता पर नर्सो ने काम बंद कर अस्पताल के बहार बैठ गई। और अस्पताल परिसर में इकट्ठा होकर अस्पताल प्रबंधन को अपनी समस्याएं सुनाई और कहा ऐसे कब तक हम पीटते रहेंगे अपने घरों से हम यहां काम करने के लिए आए हैं ना कि पिटने के लिए। इस दौरान सभी स्टाफ नर्स सिटी कोतवाली पहुंचीं।
जहां उन्होंने अपनी आप बीती सुनाते हुए आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
स्टाफ के साथ मारपीट की घटना को लेकर पूरे विभाग में आक्रोश दिखाई दिया, कुछ समय तक तो स्टाफ द्वारा काम बंद कर दिया गया। उसके बाद जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डाॅ पी के खरे, मेडिकल कॉलेज डीन डाॅ अक्षय निगम के समझाने के बाद इमरजेंसी सेवा चालू कर दी गई। डॉ खरे ने स्टाफ को आश्वासन भी दिया और बोले सभी के साथ हम खड़े है जिला चिकित्सालय हो मेडिकल कॉलेज का हर एक स्टाफ, स्टाफ नर्स हमारा परिवार है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहाब से भी कठोर कार्रवाई करने को कहां।

आपको बता दें की जानकारी के अनुसार प्रसुता फरजाना पत्नि उवेज खांन (उम्र 35 साल निवासी नीलगर चौराहा) को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। सोमवार की दोपहर उसने एक लड़की को जन्म दिया। सोमवार की रात फरजाना की तबीयत अचानक बिगडी तो इस बात की शिकायत ड्यूटी पर तैनात नर्स प्रियका राजे यादव और शिवाली मौहिते की गई।
बताया जा रहा हैं कि नर्स प्रियंका राजे ने फरजाना का बीपी चैक किया और ड्यूटी डाॅक्टर को इंदू जैन और डाॅक्टर सतीश को काॅल किया। काॅल पर डाॅक्टर आए ओर फरजना को चैक किया और दवाईया लिख दी। इन दवाईयो में से नर्स प्रियका ने फरजाना को एक इंजेक्शन लगाया।
इंजेक्शन लगाने के बाद भी फरजाना की हालत में सुधार नही हुआ तो उसे लेबर रूम में शिफ्ट किया लेबर रूम मे उपस्थित डाॅक्टर सतीश ने चेक किया तो मरीज की नब्ज नही आ रही थी। कुल मिलाकर मरीज ने दम तोड दिया था। लेबर रूम में उपस्थित डाॅक्टर और स्टाफ ने मरीज को बचाने का बहुत प्रयास किया।
जैसे ही फरजाना के परिजनो को मालूम हुआ कि फरजाना की मौत हो चुकी हैं तो फरजाना के परिजन लेबर रूम में घुस आए जो नर्स शिवाली मौहिते और प्रियंका राजे की लात घूसो से मारपीट कर दी। जब दोनो नर्स भागकर लेबर रूम से बहार निकली तो लेबर रूम के बहार खडे मृत फरजाना के परिजन पुरूष परिजनो ने फिर मारपीट कर दी।

कलेक्टर को देने पहुंचे आवेदन
सभी स्टाफ एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचीं। जहाँ उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को अपनी समस्या से अवगत कराया और कहा कि हम रात दिन काम करके जनता की सेवा करते हैं और डॉक्टरों की कमी के कारण लोग लोगो को सुनना पड़ता है।
हम पिटते रहे और नहीं आया कोई बचाने
पुलिस को की शिकायत में ड्यूटी के दौरान तैनात स्टाफ नर्स प्रियंका और शिवाली बोली की अटेंडर हमें लात घुसों से बाल पकड़ कर मारते रहे और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नहीं खोली अपनी कुंडी।
स्टाफ के साथ कोतवाली पहुँचे अधीक्षक
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर केवी वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जो स्टाफ नर्स के साथ मारपीट किए जाने की घटना हुई है, उसे लेकर हम कोतवाली एफ आई आर कराने के लिए आए हैं

फरजाना के परिजन भी लाश लेकर पहुंचे कोतवाली
बीती रात जिला चिकित्सालय में हुई प्रसूता फरजाना की मौत के बाद नर्सों से हुए विवाद में जहां आज सुबह नर्सों की फरियाद पर फरजाना के परिजनों पर कायम कर ली गई इसका पता जैसे ही फरजाना के परिजनों को लगा तो उन्होंने फरजाना के जनाजा को कोतवाली में ले जाकर रख दिया और उन्होंने भी नर्सों पर कार्रवाई की मांग की।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे शिवपुरी एसडीओपी सुधीर कुशवाहा ने महिला के परिजनों को समझाया और उनसे कहा कि यदि तुम्हें नर्सों से शिकायत है तो आप भी एक आवेदन दे दीजिए हम जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।
Manthan News Just another WordPress site