पुलिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी यानि आज से किए जाने थे. जबकि परीक्षा मार्च में आयोजित की जानी थी.
भोपाल: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर अपडेट जारी कर दिया गया है. भर्ती के जरिए कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्तियां की जानी थी.
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी यानि आज से किए जाने थे. जबकि परीक्षा मार्च में आयोजित की जानी थी. जिसके तहत 3862 पद कांस्टेबल(जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के पदों पर भर्तियां की जानी थीं.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होना चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Manthan News Just another WordPress site