*कुछ काम मानवता के नाम ।*
टीम उपहार फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का वितरण किया। ये कार्य कमलाराजा हॉस्पिटल के बाहर गरीव बच्चे, पड़ाव पुल स्तिथ मंशापूर्ण मंदिर एवं रेलवे स्टेशन पर गरीव लोगो को गरम कपड़े देकर उनकी सहायता की गई इस मौके पर उपहार फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष राहुल द्विवेदी , एवं फाउंडेशन के सीनियर सलाहकार कपिल सिंह जादोंन तथा फाउंडेशन के मेंबर्स मोहित शर्मा , कृष्णा सोलंकी , शेजल उपाध्याय , चेतना तोमर , शिवानी तोमर , खुशी उपाध्याय , यश सेंगर , विश्वजीत एवं अनुराग श्रीवास आदि उपस्तिथ रहे । इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने कहा हर किसी को इन लोगों कि कपड़े या किसी अन्य संसाधन से मदद करनी चाहिए, जो उनके पास नहीं है ताकि वे हमारे जैसे खुशहाल जीवन जी सकें।*
*आगे आये और जरूरतमन्द लोगो की मदद करें या उनकी मदद करने के लिए हमारे साथ जुड़ें।*
*हमसे जुड़ने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करे या व्हाटसअप मैसेज करे या दी गयी लिंक पर क्लिक करे एवम सीधे हमारी टीम का हिस्सा बने जल्दी ही आपको हमारी टीम में जोड़ा जाएगा ।*
*8770635446*
Manthan News Just another WordPress site