गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में संसार के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिकों ने एकजुटता दिखाकर हमारे गणतंत्र को सशक्त किया है। यह प्रशंसनीय और वंदनीय है। हमारे मजबूत गणतंत्र ने दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश पुन: विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने सभी से आव्हान किया है कि आईये हम सब आत्म-निर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिये दृढ़-संकल्पित होकर प्रगति-पथ पर अग्रसर भारत-वर्ष को नई ऊँचाइयों पर ले जाकर तिरंगे का मान बढ़ायें। भारत-माता की जय। जयहिन्द।
Manthan News Just another WordPress site