आज पूरे भारतवर्ष में 72वां गणतन्त्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज सी0आई0ए0टी0 स्कूल, शिवपुरी, के0रि0पु0 बल ने अपने प्रांगण मे गणतन्त्रता दिवस का पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास से मनाया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य श्री मूल चन्द पँवार(पी0एम0जी0), पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा कैंप परिसर मे उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति मे क्वार्टर गार्ड पर देश की आन –बान और शान के प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया व सभी को गणतन्त्रता दिवस की बधाई दी। उन्होने आज के दिन का महत्व का वर्णन करते हुये बताया कि बहुत बलिदान करने के बाद हमे यह आज़ादी मिली तथा सही मायने मे आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हम भारत वासी अपने द्वारा बनाए गए संबिधान को लागू कर खुद के भाग्य विधाता बने । श्री पँवार ने देश कि एकता एवं अखंडता बनाए रखने मे बल के वीर सदस्यों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा बल के सदस्यों को उनकी वीरता एवं सेवाओं के लिए विभिन पदकों से सम्मानित किया गया,जिसमे चार कृति चक्र, एक पी पी एम जी सहित कुल 73 वीरता पदक से सी आर पी एफ के सदस्यों को सम्मानित किया जो कि देश के विभिन्न बलों में सर्वाधिक है। गणतन्त्रता दिवस के इस पावन पर्व पर विभिन्न प्रकार के रेजिमेंटल कार्यक्रमों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता व पुरुस्कार वितरण इत्यादि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान श्री सुरेश कुमार यादव, कमांडेंट, श्री अनिल कुमार उप कमांडेंट, श्री अलख शुक्ला, उप कमांडेंट, सहित सभी अधिकारी इस आयोजन के साक्षी बने। पूरे समारोह के दौरान covid -19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।
