चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 22 मार्च से
शिवपुरी, 19 मार्च 2021/
समर्थन मूल्य पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु जिले में 16 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर पंजीकृत कृषकों से उपार्जित फसलों का उपार्जन 22 मार्च से किया जायेगा तथा गेहूं का उपार्जन कार्य 01 अप्रैल से किया जाएगा।
जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद कोटिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चना, मसूर, सरसों एवं गेहूं के पंजीकृत कृषकों की सूची का प्रकाशन जनपद पंचायतों से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सचिव ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया है एवं पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन केन्द्र प्रभारी द्वारा किए गए किसान पंजीयन की सूची अवलोकन के लिए चस्पा भी की गई है।
Manthan News Just another WordPress site