Breaking News

म्यूजिक वीडिओ मिल में अब देखने मिलेगा आरव कान्हा का शानदार अभिनय

म्यूजिक वीडिओ मिल में अब देखने मिलेगा आरव कान्हा का शानदार अभिनय
14 अप्रेल को 10 बजे रिलीज होगा
शिवपुरी आरव कान्हा का म्यूजिक वीडिओ मिल बुधवार को रिलायज म्यूजिक पर 10 बजे मोर्निंग में रिलीज होगा .दिल को छु लेने वाली गीतकार आलेख तैलंग की आवाज एवम आरव कान्हा व् किरण शर्मा के शानदार अभिनय के साथ आज से जिओ सावन ,हंगामा म्यूजिक व् यु ट्यूब सहित कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा .
शिवपुरी निवासी आरव कान्हा विगत कई समय से टेलीविजन के चैनल्स पर छाए हुए हैं , वे सोनी टीवी के धारावाहिक एक दूजे के वास्ते में अपने अभिनय से सभी का मन मोह रहे हैं वहीं शीमारू टीवी, स्टार भारत व् दंगल टीवी के कई एपिसोड में लीड रोल में आ चुके हैं . अब रिलायस म्यूजिक एंड स्काय हाई पिक्चर्स के प्रोडकशन हाउस द्वारा तैयार सोंग मिल में आरव कान्हा का मनमोहना अभिनय आपके सामने होगा .
प्रोडयुसर उज्जवल आनंद ने पोस्टर जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रात 10 बजे म्यूजिक वीडिओ मिल रिलीज होगा जो यु ट्यूब के साथ जिओ सावन एपल म्यूजिक ,विंग म्यूजिक ,स्पोटीफाई ,रेस्सो ,हंगामा म्यूजिक सहित प्रतिष्ठित दर्जनों प्लेटफार्म पर इक साथ लाँच होगा . इस म्यूजिक विडिओ के गीतकार आलेख तैलंग हैं जो बॉलीवुड में कई स्टेजों में परफॉर्म कर चुके हैं वहीं ये उनका पहला सोलो गीत है जिससे वे अपनी डेब्यू करने जा रहे हैं .वहीं इसमें मुख्य अभिनय राइजिंग स्टार आरव कान्हा व् किरण शर्मा ने किया है . देश और प्रदेश की सुरम्य वादिओं में इसे फिल्माया गया है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …