Breaking News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हुए संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें: राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हुए
संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें: राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार दोपहर को राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राहुल ने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर ट्वीट कर जानकारी दी कि हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण ही राहुल गांधी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की अपनी सभी सभाओं को रद्द करने का फैसला किया था. राहुल गांधी ने बंगाल में सिर्फ दो ही रैलियों को संबोधित किया था, उसके बाद अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया था.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना की चपेट में पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह भी बीते दिन कोरोना की चपेट में आ गए थे. मनमोहन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एम्स के डॉक्टरों की टीम उनपर निगरानी रख रही है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था और अपने सभी चुनावी दौरों को रद्द करने का फैसला लिया था.
दिल्ली समेत पूरे देश में तेजी से फैल रहा कोरोना गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना के कारण हाहाकार मचा है. देश में पिछले एक हफ्ते से हर रोज दो लाख से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, बीते तीन दिनों से ये आंकड़ा ढाई लाख को भी पार कर चुका है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बेड्स, ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संकट के कारण बुरे हालात हैं. हर रोज 25 हजार के औसत से नए मामले दर्ज हो रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं की कमी होने लगी है. बढ़ते संकट की वजह से दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन भी लगाया है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …