बुधवार आज सुबह से श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में नर्सिंग स्टाफ अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रही। इसके कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर हुआ और मरीजों को परेशानी भी हुई। बुधवार सुबह नौ बजे से ही श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सालय के गेट पर नर्सिंग स्टाफ, एंव बीएससी नर्सिंग की स्टाफ भी हड़ताल पर रही।इसके तहत नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांध कर अस्पताल के बाहर खड़े होकर ताली बजाकर विरोध जताया।सभी ने शासन के खिलाफ नारे लगाए व नर्सिंग स्टाफ की मांगें पूरी करने के लिए अपील की।
आपकों बता दें कि नर्सेस एसोसिएसन द्वारा सोमवार को ही डीन डॉ अक्षय निगम को आवेदन सौंप कर कहा कि प्रदेश में कई बार शासन और प्रशासन को ज्ञापन के माध्य्म से नर्सेस की लंबित मांगो को ले कर समय समय पर अवगत कराया है इसके बावजूद आज दिनांक तक हम स्टाफ नर्स की मांगो पर विचार नही किया गया। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हमें मजबूरान कामकाज रोक कर हड़ताल पर जाना पड़ सकता है
गौरतलब है कि नर्सेस एसोसिएशन ने अन्य राज्यों की तरह मप्र में उच्चस्तरीय वेतनमान दिए जाने, पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की है। इसके अलावा निम्न प्रकार की मांग है जिसमें
1- उच्च्य स्तरीय वेतनमान (2nd Grade) अन्य राज्यो की तरह मध्य प्रदेश मे कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाये ।
पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये ।
2- कोरोना काल मे शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाये ।
3- कोरोना काल मे शासन स्थर पर जितनी भी घोषणा की गई उन पर अमल नही किया गया । कोविड -19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धी का लाभ उनकी वेतन मे लगाया जाये ।
4- 2018 के आदेश भर्ती नियमो मे संसोधन करते हुए 70% , 80% एवम 90% का नियम हटाया जाये एवम प्रतिनियुक्ति समापन कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु की जाये।
5- सरकारी कोलोजो मे सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च्य शिक्षा हेतू आयु बंधन हटाया जाये एवम मेल नर्स को समान अवसर दिया जाये ।
6- कोरोना काल मे आस्थाई रुप से भर्ती की गई नर्सेस को नियमित किया जाये एवम प्राइवेट कम्पनी से लगाई गई नर्सेस को भी उनकी योग्यता के अनुसार नियमित किया जाये । कोरोना काल मे इनके योगदान को भी भुलाया नही जा सकता ।
7- मध्य प्रदेश मे कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग मे समान कार्य के लिये समान वेतनमान दिया जाये ।
8- वर्षो से लंबित पडी पदोन्न्ति को शुरु करते हुए नर्सेस की पदोन्न्ति की जाये एवम नर्सेस को डेजिगनेशन प्रमोशन दिया जाये एवम अन्य राज्यो की तरह नर्सेस के नाम परिवर्तित किये जाये ।
9- मेल नर्स की भरती की जाये ।
10- स्वशासी मे पदस्त नर्सेस को 7वी वे कमीशन का लाभ सन 2018 के वजह सभी कर्मचारियो की भांती सन 2016 से दिया जाये ।
11- शासकीय नर्सिंग कोलेज वा स्कूल मे अध्ययनरत छात्राओ को कलेक्ट्रेट पर मानदेय दिया जाये लगभग 18000 रुपये प्रतिमाह ।
Manthan News Just another WordPress site