प्रदेश के स्टाफ नर्स अब नर्सिंग ऑफिसर कहलाएंगे, वहीं नर्सिंग सिस्टर का पदनाम बदलकर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किया गया है। इसके पहले प्रदेश में काम करने वाली आशा बहनों को आशा पर्यवेक्षक नाम देने का आदेश जारी हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर-
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज एक आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर का पद नाम बदलकर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किया गया है। आपको बता दें कि कल ही एक आदेश जारी हुआ था जिसमें प्रदेश में काम करने वाली आशा बहनों को आशा पर्यवेक्षक नाम दिए जाने का उल्लेख किया गया था। इस समय मध्यप्रदेश में नर्सेज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किए जाने की खबर है। इसी बीच में आज मध्य प्रदेश में यह आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर का पदनाम बदल दिया गया है।
Manthan News Just another WordPress site
