नर्सों की मांग है कि उन्हें ग्रेड 2 के अनुसार उच्च स्तरीय वेतनमान का लाभ मिले जिस तरह अन्य राज्यों में मिलता है। एसोसिएशन की मांग है कि कोरोना काल मे शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए।
इसके साथ ही भर्ती नियमों, वेतन वृद्धि एक ही विभाग के समान वेतन आदि की मांग की जा रही है। नर्सों के हड़ताल पर जाने से जिला अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ा। अस्पताल में मरीज अधिकांश इलाज के लिए नर्सों पर ही निर्भर होते हैं। इनके हड़ताल पर जाने से यह काम प्रभावित हुआ। हालांकि इमरजेंसी में कुछ नर्सें अभी काम कर रही हैं।
नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्थाएं जमाने में जुट गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया कि अभी हमारा संविदा का स्टाफ काम कर रहा है। सीएमएचओ को पत्र भी लिखा है कि अन्य संस्थाओं से पैरा मेडिकल स्टाफ की मदद ली जाए। इसके लिए 18 बटालियन, सीआरपीएफ आदि को पत्र लिख रहे हैं। इसके साथ ही अन्य जगहों के स्टाफ को भी फिलहाल जिला अस्पताल में रीलोकेट किया है जिससे परेशानी न आए।