ऑनलाइन माध्यम से बताई वर्षभर हरा चारा उत्पादन तकनीक
शिवपुरी, 07 अगस्त 2021/ कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण ‘‘एक ही खेत में वर्षभर हरा चारा उत्पादन तकनीक’’ एवं समसामयिक कृषि परामर्श के बारे में बतलाया गया। पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक (सस्य विज्ञान) डॉ.एम.के.भार्गव ने पशुपालकों हेतु अनुपयोगी भूमि को बहुउपयोगी कैसे बनाये जिसमें संकर नेपियर बाजरा घास के साथ मौसमी हरे चारे के बारे में विस्तार से बतलाया गया।
पशुओं के लिए संतुलित आहार में हरे चारे का महत्व एवं पोषक प्रबंधन के बारे में डॉ.एस.के.एस.धाकड़ सीनियर वेटनरी सर्जन, भेड प्रजनन फार्म शिवपुरी द्वारा जानकारी दी गई। कृषकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्नोत्तरी कर समस्या समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया। खरीफ फसलों से अतिरिक्त जल निकासी फसल सुरक्षा तरीकों तथा अजवाइन जैसी वैकल्पिक फसलों की बुवाई के बारे में भी कृषकों को जानकारी की गई।
Manthan News Just another WordPress site