प्रेसनोट
दिनाँक – 07 अगस्त 2021
शिवपुरी थाना बदरवास क्षेत्र में गुना से इटावा जा रहे परिवार की कार के दो टायर पंचर होने पर डायल-100 से माँगी मदद, एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया
Shivpuri mp
जिला शिवपुरी के थाना बदरवास क्षेत्र अंतर्गत गुना से इटावा जा रहे कॉलर की कार के दो टायर पंचर हो गए है साथ मे महिलाएँ तथा बच्चे है, मध्यरात्रि होने से पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 06-07-2021 को रात्रि के समय 10 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले की डायल-100 वाहन क्र.11 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक राजू पटेलिया और पायलेट बृजेश जाटव द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर राहुल सिंह अपने परिवार के साथ गुना से इटावा जा रहे थे रास्ते में हाइवे रोड पर कार के दो टायर पंचर हो गये थे । आधी रात के समय आस पास कोई सहायता न मिलने पर डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी गई। डायल-100 स्टाफ द्वारा राहुल सिंह एवं उनके परिवार को सुरक्षित स्थान पर रुकने की व्यवस्था कराई गई एवं गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया । रात्री में सहायता के लिए कॉलर राहुल सिंह एवं उनके परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
Manthan News Just another WordPress site