समाचार
मॉडर्न टेक्नालॉजी से लैस होगा हातोद हॉस्पिटल – प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा
साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 30 बिस्तरीय अस्पताल
भोपाल : 7 अगस्त, 2021
गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हातोद में 4 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अस्पताल का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को मॉडर्न टेक्नालॉजी से लैस किया जायेगा। हातोद के इस नये 30 बिस्तरीय अस्पताल में तमाम आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल एवं श्री राजेश सोनकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे के साथ श्री गौरव रणदिवे और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल में उपचार की वे सभी सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगी, जिनकी कोरोना संकट के उपचार में कमी महसूस की गई थी। उन्होंने बताया कि हातोद में बनने वाला 30 बिस्तरीय जी+2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 हजार 590 वर्गफीट में तैयार होगा। इस अस्पताल भवन के निर्माण से हातोद के अतिरिक्त देपालपुर तथा सांवेर विकास खण्ड के कुल 40 गाँवों की जनता को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अस्पताल भवन के बनने से अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ उपचार के लिये उपलब्ध होंगे। ओपीडी के साथ आवश्यकता के अनुसार इनडोर पेशेन्ट सुविधा भी उपलब्ध होगी। वर्तमान में केवल सामान्य डिलीवरी संबंधी ही उपचार की सुविधा है। अस्पताल बनने से सिजेरियन की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध हो सकेगी।
हातोद में निर्मित होने वाले नये अस्पताल भवन में चिकित्सकों के आवास-गृह भी बनाए जा रहे हैं। इससे चौबीस घन्टे आकस्मिक सुविधाएँ बेहतर रूप से उपलब्ध होंगी। अस्पताल के बन जाने से आम जनता को हातोद में ही उपचार उपलब्ध होगा और उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।