खुशियों की दास्तां
पंकज रजक ने टीका लगाने के बाद कहा ‘‘मैने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब है आपकी बारी’’
शिवपुरी, 25 अगस्त 2021
दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। किसी ने वैक्सीन की प्रथम डोज तो, किसी ने सेंकड डोज लेकर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित करने में पहल की।
शहर के वार्ड नम्बर 26 निवासी पंकज रजक ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने सभी से अपील की है कि वैक्सीनेशन जरूर करायें। ‘‘मैने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब है आपकी बारी’’ अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवाकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना है। जिनका दूसरा डोज़ लगना है वह केंद्र पर पहुंचकर अपना दूसरा डोज़ अवश्य लगवायें।
–00—