Breaking News

नम्बर-1 इंदौर, एक बार फिर बाजी मारकर बना नम्बर-1 : प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा

नम्बर-1 इंदौर, एक बार फिर बाजी मारकर बना नम्बर-1 : प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा
उपलब्धि का श्रेय अधिकारियों के साथ इंदौरियों को भी

भोपाल : एक सितम्बर, 2021
गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नम्बर-1 इंदौर को वैक्सीनेशन में भी नम्बर-1 बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसका श्रेय अधिकारियों के साथ ही समस्त इंदौरियों को दिया है, जिन्होंने वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शहर को देश में अव्वल बनाया है।
डॉ. मिश्रा ने कहा है कि देश में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किये जाने का महती कार्य बगैर जनता की सहभागिता और जागरूकता के संभव नहीं हो सकता था। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इंदौर के नागरिकों ने देश में वैक्सीनेशन में भी प्रथम आकर जता दिया है कि इंदौर हर क्षेत्र में अव्वल रहने का आदी होता जा रहा है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि इंदौर शहर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग गया है। डॉ. मिश्रा ने वैक्सीनेशन के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जिला अधिकारी श्री मनीष सिंह और उनकी पूरी टीम के साथ मीडियाकर्मियों को भी बधाई दी है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …