गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना शिविर आयोजित
विभिन्न विभागों की योजनाओं की दी गई जानकारी
शिवपुरी, 02 अक्टूबर 2021/
गांधी जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में शिवपुरी के ग्राम छिरेटा में अस्पृश्यता निवारण अथवा सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम मौजूद रहे।
श्री बाथम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों के आदर्शाे को अमल में लाने की जरूरत है। इन सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज को विकास के पथ में ले जाया जा सकता है, समाज मे फैले भेदभाव, अस्पृश्यता जैसी कुरितियों को त्याग कर हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर देश प्रदेश को विकास के पथ में ले जाने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी देश में एकता भाईचारा तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने के संबंध में बताया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जाति, अस्पृश्यता के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी एक समान है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा को लेकर कहा कि किसी परिवार, समाज और देश के विकास के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को एडीएम उमेश शुक्ला ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री महेश आदिवासी, उपाध्यक्ष श्री जण्डेल सिंह, सरपंच श्री सुरेश रावत, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री परिहार, जनपद पंचायत सीईओ श्री गगन वाजपेयी, पीओ डूडा श्री मधुसूदन श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
Manthan News Just another WordPress site