शिवपुरी, 09 मई 2022/
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में मृतक के परिजनों कुल 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
सड़क दुघर्टना के दो प्रकरणों में तहसील शिवपुरी के ग्राम रायपुर मजरा मड़ीखेड़ा निवासी मृतक बारेलाल पुत्र कमलसिंह आदिवासी के वैध वारिस पत्नी श्रीमती सनीमा आदिवासी को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जबकि तहसील शिवपुरी के ग्राम रातौर निवासी मृतक श्रीमती सहोद्रा शाक्य के वैध वारिस पति रामहेत शाक्य को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है
Manthan News Just another WordPress site