पूनम पुरोहित
शिवपुरी, 10 मई 2022/
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के सहयोग से वृद्धाश्रम के वृद्ध श्री नारायण सिंह ओझा की आँखों को रोशनी मिली है।
चिकित्सीय टीम के द्वारा गत माह वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। परीक्षण करने पर वृद्धाश्रम के वृद्धजन श्री बैजनाथ राठौर एवं श्री नारायण सिंह ओझा को आँखों से स्पष्ट न दिखने पर मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। वृद्धजनों की इस समस्या को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने अपने संज्ञान में लेकर जिले के सीएमएचओ डॉ.पवन जैन से संपर्क किया।
डॉ. पवन जैन ने जिला चिकित्सालय में वृद्धजनों का ऑपरेशन करवाने एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया और 07 मई को ऑपरेशन की तिथि नियत की गई। इस दौरान एक वृद्ध श्री बैजनाथ राठौर वृद्धाश्रम से जा चुके थे जिस पर वृद्धाश्रम में मौजूद दूसरे वृद्ध श्री नारायण सिंह ओझा पुत्र श्री धनसुंदर ओझा आयु 78 वर्ष निवासी वृद्धाश्रम शिवपुरी को वृद्धाश्रम के मैनेजर विवेक काले की मद्द से जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया जहाँ डॉ.गिरीश चतुर्वेदी के द्वारा उनका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद वृद्धजन को इनफेक्शन की समस्या न हो इसलिए कूलर की व्यवस्था भी कराई गई है। उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आँखों की रोशनी मिल गई। पूर्व में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो वृद्धजनों श्री केदारनाथ वर्मा एवं श्री हजारीलाल लोधी की आँखों का सफल ऑपरेशन कराया गया था।
Manthan News Just another WordPress site