Gujrat news 21/10/22
Poonam Purohit
गुजरात चुनाव में कई विधानसभाओं के प्रभारी बनाए गए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को अंबाजी गुजरात में भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा के समापन समारोह को संबोधित किया।विशाल सभा को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि भारत के गौरव प्रधानमंत्री मोदी जी अब विश्व के गौरव बन चुके है। दुनिया उनकी और बड़ी आशा भरी नजरो से देख रही है। इस देश ने प्रधानमंत्री तो कई दिए लेकिन मोदी जी ने जो विश्व में भारत का मान व तिरंगे की शान बढ़ाई है उसने पूरे देशवासियों को गौरवानित महसूस कराया है।आज देश की तरफ आंख उठाने की किसी की हिम्मत नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से अब गोली आती है तो यहा से गोले से जवाब दिया जाता है।आतंकी सर उठाते है तो उन्हें घर में घुसकर मारा जाता है गुजरात ने एक नही दो सपूत दिए है एक मोदी जी और दूसरे अमित शाह जी। दोनो दुश्मन की आंख में आंख डालकर बात करते है। गणित कहता है एक ओर एक दो होते है लेकिन गुजरात का कहता है एक ओर एक ग्यारह होते है ।
इस अवसर पर गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेश भाई पटेल,कुबेर भाई पटेल,राज्य सभा सांसद समीर ओरापजी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे
Manthan News Just another WordPress site