Breaking News

हिंदू तोड़ने के एजेंडे पर चल रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : डॉ नरोत्तम मिश्रा*

हिंदू तोड़ने के एजेंडे पर चल रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : डॉ नरोत्तम मिश्रा*

*कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के हिंदू शब्द को गंदा कहने पर  गृह मंत्री ने यात्रा पर उठाए सवाल*

*भोपाल।कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश जारकोहली के हिंदू शब्द को  गंदा कहने पर आज प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर  जोरदार हमला बोला।उन्होंने कहा कि हिंदू व हिंदुत्व के खिलाफ लगातार बयानबाजी से लगता है की राहुल गांधी भारत जोड़ने के नाम पर हिंदू तोड़ो  एजेंडे पर यात्रा निकाल रहे हैं।*

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले ही हिंदू व हिंदुत्व  को अलग तरह से परिभाषित कर  संकेत दे दिए थे की उनकी यात्रा का असली एजेंडा  जोड़ना नही तोड़ना रहने वाला  है। उसके बाद से ही साजिश के तहत कांग्रेस नेता हिंदू और हिंदुत्व को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उनके नेता शिवराज पाटिल को भागवत गीता में जिहाद दिखाई देता है। सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआई एस  से करते है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को हिंदू शब्द ही गंदा  लगता है।यह सब क्या है,कांग्रेस नेता लगातार हिंदू व हिंदुत्व को अपमानित करने वाले बयान दे रहे है और राहुल जी चुप रहकर उनका समर्थन कर रहे है।

गृह मंत्री ने कहा कि
चुनाव आते ही मंदिर मंदिर मत्था टेकने वाले ,कोट के ऊपर जनऊ  पहनकर घूमने वाले   राहुल जी से  में पूछना चाहता हू की वह उनकी कांग्रेस किस तरह के हिंदुत्व की राह पर है वह किसे हिंदू मानती है ,स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह राहुल जी को पत्र भी लिखेंगे।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा  देश के 80 प्रतिशत हिंदुओ को अपमानित कर केसे सफल होगी और हिंदुओ का अपमान कर राहुल जी देश केसे जोड़ेंगे यह तो वह ही बता सकते है।मेरा मानना है की  राहुल जी को हिंदुओ का अपमान करने के लिए बयानों की जो श्रंखला चलाई जा रही है उसके लिए सबसे पहले देश से माफी मांगनी चाहिए।अब समय आ गया है की कांग्रेस की हिंदू व हिंदुत्व को लेकर नफरत पर देश कांग्रेस देश से जवाब मांगे ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …