*गृह मंत्री का कमलनाथ के वायरल वीडियो को लेकर तंज*
*राहुल गांधी जी से अनुरोध है,शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य लोगो को अपनी यात्रा में जबरन नही चलवाए : डॉ नरोत्तम मिश्रा*
*भोपाल।राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कमलनाथ के वायरल हुए वीडियो पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है।उन्होंने कहा है कि कमलनाथ जी की पीड़ा समझी जा सकती है। मैं तो राहुल जी से यही अनुरोध करूंगा कि वह अपने इस इवेंट में शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य लोगो को जबरन शामिल नहीं करे। नही तो आपका इवेंट किसी को नुकसान पहुंचा देगा।*
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी मेने आपका वीडियो देखा जिसमे आप राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कह रहे है ,कि हम सात दिन से मर रहे है । मेने यह भी आपके मुख से सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तो पर टंट्या मामा के यहा ,बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए।
आपका बयान ही साबित करता है कि राहुल गांधी धर्म के नाम पर,जनजातीय के नाम पर किस तरह पाखंड करते है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि आपकी पीड़ा स्वाभाविक है कमलनाथ जी।
में तो राहुल गांधी से भी प्रार्थना करूंगा की वह शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य लोगो को जबरन यात्रा में नही चलाए ,कि उन्हें मरने तक की बात करनी पड़े।आप ध्यान दे कि कही आप का यह इवेंट किसी के लिए नुकसान दायक नही हो जाए।
Manthan News Just another WordPress site