Breaking News

शिवपुरी में पारा 5 डिग्री ग्वालियर में 3 दिन कोल्ड और रहेगा घना कोहरा

MP Weather Forecast-ग्वालियर में 3 दिन कोल्ड और रहेगा घना कोहरा

शिवपुरी में पारा 5 डिग्री पर पहुचा वही ग्वालियर. उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में सर्दियों का सितम मचा रखा है। तापमान में तेजी से गिरावट से अधिकतर इलाकों में गलन के साथ तेज ठण्ड पड़ने लगी है। सुबह-सुबह घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त सा हो गया है। 11 जिलों में धुंध के अलर्ट के बाद अब मौसम विभाग ने कुछ और जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है ठण्ड का रौब अभी मध्यप्रदेश में ऐसे ही जारी रहेगा।
कोल्ड डे का अलर्ट
अभी तक मध्यप्रदेश में कोहरे और रात में पारा गिरने का अलर्ट जारी किया गया था। अब कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इससे इन जिलों में शीतलहर को होना साफ हो गया है। मौसम विभाग को कोल्ड डे अलर्ट ग्वालियर, भिण्ड और दतिया। ऐसे में यहां के लोगों को दिन में भी ठण्ड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करके रखना चाहिये।
ग्वालियर संभाग के कई जिलों में होगा घना कोहरा
पिछले दिनों प्रदेश के 11 जिलो में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया था। अब कुछ अन्य इलाकों के लिये मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिण्ड, नीमच, मंदसौर, बैतूल और उज्जैन, भोपाल, रायसेन, सीहोर विदिशा और डिंडोरी जिले भी शामिल हैं। यहां कोहरे की वजह से हालत बिगड़े हुए लग सकते हैं। वहीं शाम को गलन के साथ ठंण्ड पड़ेगी।

क्या है कोल्ड डे और शीतलहर
शीतलहर में न्यूनतम तापमान कम से कम 10 डिग्री या सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे होता है।  मान लीजिए भोपाल में रात का पारा सामान्य 14 डिग्री होता है अगर ये घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तो शीतलहर माना जाएगा।  इसके अलावा सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान होना अति शीतलहर कहलाता है। कोल्ड डे की बात की जाए तो इसमें दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और अधिकतम तापमान कम से कम 15 डिग्री होता है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …