Breaking News

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने CMO नगरपालिका शिवपुरी से गौवंश को गोकुलधाम आर्दश गोशाला ले जाने की अनुमति माँगी

सडक दुर्घटनाओ में हो रही है गोवंश की मौत,विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने CMO नगरपालिका शिवपुरी से गौवंश को गोकुलधाम आर्दश गोशाला ले जाने की अनुमति माँगी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार गौवंश की सडक दुर्घटनाओ में मौत होने की खबरे मिलती रहती है। शिवपुरी शहर में ही पिछले दिनो ग्वालियर वाईपास पर बडे वाहन ने सडक पर बैठी 5 गायो को रौंद दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। शिवपुरी शहर में भी निराश्रित गोवंश सडको पर भ्रमण करता है जिससे यातायात बाधित होता है। गोंवश और आम राहगीरो के प्राण भी संकट में रहते है,इन्ही सब बिंदुओ को दृष्टिगत रखते हुए कोलारस विधायक वीरेन्द रघुवंशी ने शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखा है।

कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सीएमओ शिवपुरी को एक पत्र भेजा है उसमें लिखा गया है कि कुछ दिन पूर्व शहर के ग्वालियर वायपास क्षेत्र में अज्ञात वाहन सडक पर बैठी 05 निराश्रित गायों को रौंद कर चला गया जिससे सभी 05 गायों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। शिवपुरी के शहरी क्षेत्र में बाजारों एवं सडकों पर भी अनेक निराश्रित गौवंश घूमता रहता है। जिससे निश्चित रूप से यातायात वाधित होकर अव्यवस्थित होता है तथा आमजन भी प्रभावित होते हैं।

निराश्रित गौवंश सडकों पर घूमते हुए रात्रि के समय जब वहीं बैठ जाते हैं, तब दुर्घटनाओं की स्थिति बनती हैं। ऐसी स्थिति में शिवपुरी शहर में विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश को चिन्हित करने कर उन्हें श्री गोकुलधाम आर्दश गोशाला ग्राम धर्मपुरा में गौसेवकों द्वारा ले जाने की अनुमति प्रदान करें। जिससे गौशाला में निराश्रित गौवंश की उचित देखरेख की जा सके। कृपया इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

वीरेंद्र रघुवंशी
अध्यक्ष
श्रीगोकुलधाम आदर्श गौशाला ग्राम धर्मपुरा

Check Also

अपनी नन्ही परी को गोद में लेकर छलक आईं रोशनी की आंखे, सराहनीय रहा पुलिस का काम

🔊 Listen to this शिवपुरी। मुझे दुनियां में आए हुए सिर्फ एक दिन ही तो …