Breaking News

ग्राम पंचायत चरथर के ग्राम चरथर के स्थानीय स्कूल परिसर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया,

।।भिण्ड।।

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं सीएम फैलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र धर्मेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा ग्राम पंचायत चरथर के ग्राम चरथर के स्थानीय स्कूल परिसर में शनिवार को महिला चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्ध महिलाओं की समस्याओं को सुना गया एवं शासन की संबंधित योजनाओं में उनकी पात्रता मानदंड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा हुई।

सर्वप्रथम स्वागत सत्र में ग्राम सेक्रेटरी अनिल कुशवाह के द्वारा विस्तार से ग्राम स्तर के विकास कार्यों की चर्चा की गई। तत्पश्चात मुख्य मंत्री जनसेवा मित्र धर्मेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं यथा लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना, पूरक पोषण योजना, उज्जवला योजना, प्रसूति सहायता योजना, जनधन योजना, मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृद्ध एवं विधवा पेंशन योजना के विषय में जानकारी दी गई।
इसके बाद उन्होंने ग्राम की 60 वर्ष से ऊपर की वृद्ध महिलाओं से उनकी समस्या जानी जिसमें गांव की शिवकली, सपूरन, खिलमा, कुसमा, बाला श्री, सीता देवी ने बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, साथ ही अन्य ग्रामीण महिलाओं ने सामूहिक रूप से बताया कि उनका बी पी एल कार्ड नहीं बना है जिसके कारण वे पात्र होकर भी वृद्धा पेंशन का फॉर्म नहीं भर पा रही हैं। ग्रामीण प्रेमा देवी ने बताया कि उनको किसान सम्मान निधि का पैसा विगत 9 माह से प्राप्त नहीं हुआ है। कई ग्रामीण महिलाओं के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है।
जनसेवा मित्र धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने सभी के नाम नोट कर संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजने और समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।

तत्पश्चात कई ग्रामीण हितग्राहियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की ग्राम की रामबेटी, पुष्पा, कटोरी बाई ने बताया कि उन्हें किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, साथ की उनकी बहुएं लाडली बहना का लाभ ले रही है, उन्होंने घरेलू गैस के दाम कम करने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उक्त सत्रों के बाद चौपाल में ग्राम के प्रभावशाली और वरिष्ठजनों को मुख्यमंत्री जी का विगत 5 वर्षो का रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया।

अंत में ग्राम सरपंच श्री रामबरन सिंह के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं ग्राम में रचनात्मक एवं विकास कार्यक्रम करते रहने का ग्रामीणों के समक्ष संकल्प लिया।

इस दौरान चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, के साथ एक सैंकड़ा वृद्ध महिलाएं एवं कुल डेढ़ सैंकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Check Also

अपनी नन्ही परी को गोद में लेकर छलक आईं रोशनी की आंखे, सराहनीय रहा पुलिस का काम

🔊 Listen to this शिवपुरी। मुझे दुनियां में आए हुए सिर्फ एक दिन ही तो …