भाजपा हो या कांग्रेस,सभी ने राजपूत समाज से छल किया है-करणी सेना अनुराग ठाकुर
September 17, 2023
शिवपुरी– भाजपा हो या कांग्रेस सभी ने क्षत्रिय समाज के साथ में हमेशा छल किया है। समाज के उत्थान के लिए व्यापक पैमाने पर घोषणाएं तो की किंतु आज तक दिया कुछ नहीं। यह बात श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शिवपुरी में करणी सेना के परिणय वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इससे पूर्व उन्होंने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सैनिकों के साथ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांग पत्र सोपा।
श्री राजपूत करणी सेना द्वारा बीते रोज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनुराग ठाकुर उपस्थित हुए। करणी सैनिकों का सैकड़ो गाड़ियों का काफिला नाग बावड़ी तोमर होटल से साथ में चला जिसने सबसे पहले झांसी तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके उपरांत यह काफिला जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जहां 9 सूत्री मांगों का मांग पत्र कलेक्टर को सोपा ।इस मांग पत्र में करणी सैनिकों द्वारा बताया गया कि स्वर्ण समाज की सदैव उपेक्षा की जाती रही है। इसके उपरांत करणी सैनिकों का यह काफिला मुख्य बाजार से होते हुए परिणय वाटिका पर पहुंचा जहां आयोजित कार्यक्रम में करणी सैनिकों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम समाज हित की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे ।राजपूत समाज ने सदैव सभी वर्गों की रक्षा की है किंतु आज यही वर्ग अपेक्षित है ।कार्यक्रम में बृजेश सिंह तोमर ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के समक्ष आर्थिक संकट मुह फैलाये खड़ा हुआ है। क्षत्रियों ने 565 रियासतें देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित की किंतु आज क्षत्रिय युवा पीढ़ी दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर है ।उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को अवसर मिलना चाहिए चाहे वे किसी भी वर्ग की हो।उन्होंने क्षत्रियों को एक शस्त्र की विधिवत अनुमति देने की भी बात कही।कार्यक्रम मैं शिवपुरी जिले सहित तहसील स्तर व ग्रामीण स्तर से भी सैकड़ो की तादाद में करणी सैनिक एकत्रित हुए जिन्होंने इस मांग को पुरजोर तरीके से पूरी कराए जाने अथवा ना होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी ।कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सिंह ठाकुर व आभार प्रदर्शन करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवा बुंदेला ने किया ।कार्यक्रम में दशहरे की तैयारियों पर भी विचार मंथन हुआ।कार्यक्रम की सफलता में करनी सेना की जिला व नगर इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Manthan News Just another WordPress site